बिहार के अररिया में पीएम मोदी की रैली

 03 Nov 2020  442

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बिहार में आज दुसरे चरण का मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के अररिया में रैली के माध्यम से अपनी बातें रखीं. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.26 फीसदी मतदान हुआ. आज बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया के फारबिसगंज में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं, पूरे विश्व को एक संदेश दिया है. कोरोना के इस संकट काल में, जब दुनिया भर में हड़कंप मचा है, बिहार के लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की इतनी बड़ी ताकत, लोकतंत्र के प्रति हर बिहारी का इतना बड़ा समर्पण, विश्व के सभी थिंक टैंक को इसका मूल्यांकन करना होगा कि भारत के लोगों के जेहन में लोकतंत्र कितनी गहराई से बैठा हुआ है. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है. पीएम ने कहा कि बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था. इन के लिए चुनाव का मतलब था-चारों तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग. बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था. कुछ लोगों को ये परेशानी है कि मोदी चुनाव क्यों जीतता है. मोदी चुनाव इसलिए जीतता है क्योंकि माताओं-बहनों की चिंता दूर करने का काम मोदी करता है. इसलिए माताएं मोदी को आशीर्वाद देती रहती हैं. इसलिए ये गरीब का बेटा, गरीबों की सेवा में अपना जीवन खपाता रहता है. बिहार में आज दूसरे का मतदान हो रहा है. आज हो रहे मतदान में 17 ज़िलों की 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें कि मतदाताओं के मुताबिक बदलाव ज़रूरी है.