गाड़ी पलटने के बाद भी दूल्हा-दुल्हन और बारातियों की बच गई जान

 08 May 2021  985

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शादी की सारी ख़ुशी उस समय मातम में बदल गई जब सोनभद्र के म्योरपुर बाजार से लगे एक पुल से सुब‍ह बारातियों से भरी स्कॉर्पियो नीचे गिर गई। आनन-फानन लोगों ने स्कॉर्पियो से बारातियों को निकाल म्योरपुर हॉस्पिटल पहुंचाया। गाड़ी में दूल्हा और दुल्हन भी थे, जिन्हें मामूली चोट लगी। कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय! बता दें कि शुक्रवार की शाम हथियार बभनी आई बारात वीआर बिरादरी की थी। जानकारी के मुताबिक़ सरौली थाना कर्मा से शुक्रवार को आई बरात ग्राम हथियार थाना बभनी रात में विवाह के लिए पहुंची थी। सुबह छह बजे विदाई के बाद जैसे ही म्योरपुर बाजार से पहले पहुंची कि ड्राइवर को नींद आ गई और गाड़ी पुलिया का रेलिंग तोड़ते हुए बाएं साइड में 25 फीट नीचे गिर गई। देखते ही देखते गाड़ी में बैठे लोग हल्ला गुल्ला करने लगे। आते जाते लोग तुरंत उनकी सहायता करने पुल के बगल से नीचे उतर कर सभी घायलों को उतार कर 100 नंबर की सहायता से म्योरपुर हॉस्पिटल में भेजा। इस बारे में पुलिस के अनुसार सुबह जल्‍दी पहुंचने के चक्‍कर में चालक को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि, हादसे में लोगों को मामूली चोट आने से राहत है। परिजनों को हादसे के बारे में अवगत करा दिया गया है। जानकारी होने के बाद सुबह परिजन भी अस्‍पताल पहुंचे और अस्‍पताल में लोगों का हालचाल लिया। अस्‍पताल में सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर शिशिर के अनुसार राजकुमारी (16) पुत्री दिनेश को गंभीर चोटें आई हैं। बाकी लोगों को कम गंभीर चोटें हैं। गाड़ी में दूल्हा-दुल्हन भी मौजूद थे जिनको मामूली चोटें आई हैं। दूल्हा राजा राम (22) पुत्र दिनेश, दुल्हन सीमा (18) पुत्री मुन्ना बिहार, संगीता (15) पुत्री अजय, शिव मोहन (36) पुत्र जगन्नाथ, नीरज (20) पुत्र केदार, महेश (10) पुत्र दिनेश, रामसकल (20) पुत्र मुन्ना को भी चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।