अर्शदीप और आवेश की आंधी में उड़ा अफ्रीका, सस्ते में लौटे आठ बल्लेबाज
17 Dec 2023
439
संवाददाता/in24न्यूज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है, जिसका पहला मुकाबला आज जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में है. मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पावरप्ले में ही अपने चार विकेट खो दिए. ये चारों विकेट अर्शदीप सिंह ने झटके. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स और रस्सी वैन डर डुसेन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. बाद में अर्शदीप ने दूसरे ओपनर टोनी डी जोरजी और हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया. अर्शदीप सिंह के बाद आवेश खान का जलवा देखने को मिला और उन्होंने लगातार गेंदों पर कप्तान एडेन मार्करम और वियान मुल्डर को चलता करके अफ्रीकी टीम की हालत खराब कर दी. फिर आवेश ने खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर को भी पवेलियन रवाना कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के 60 रनों पर 7 विकेट गिर गए. फिलहाल स्थिति खराब है. फेलुक्याओ और महाराज पारी को संभालने का प्रयास कर रहे थे कि आवेश खान ने केशव महाराज को पवेलियन लौटा दिया. अफ्रीका 70 रनों पर आठ विकेट खो दिए हैं. आवेश और अर्शदीप ने 4-4 विकेट लिए हैं.