हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप पर लटकी खतरे की तलवार

 17 Apr 2024  50

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा है। सेलेक्टर्स मुंबई इंडियन के कैप्टन और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर भी नजर बनाए रखे हुए हैं। अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो हार्दिक पांड्या आईपीएल में अब तक वह कमाल नहीं कर पाए हैं, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। न तो वह बल्लेबाजी से अब तक इंप्रेस कर पाए हैं और न ही गेंदबाजी से। इस वक्त टीम इंडिया में बैटर्ज की कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ एक ऑलराउंडर की, जो मुश्किल समय में बल्लेबाजी भी कर सके और गेंदबाजी में भी विरोधी टीम को मात दे सके। अब तक हुए आईपीएल के मैचों में पांड्या ने छह मैचों में से चार मैचों में ही गेंदबाजी की है और वहां भी वह फिसड्डी साबित हुए हैं। इन चार मैचों में भी वह अपने आप को साबित करने में नाकाम रहे हैं। रही सही कसर चेन्नई और मुंबई के बीच हुए मैच ने निकाल दी। मैच में हार्दिक पांड्या ने खूब रन दिए। और तो और अंतिम ओवर की चार गेंदों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 20 रन बनाकर हार्दिक पांड्या को घुटनों पर ला दिया। हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर, कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के मेंबर में एक मीटिंग हुई, जिसमें टीम इंडिया की गेंदबाजी पर दो घंटे तक चर्चा हुई। सूत्रों से पता चला है कि बैठक में हार्दिक पांड्या की बॉलिंग को लेकर बातचीत हुई है, जिसमें पांड्या के लिए सुखद संदेश नहीं है। सेलेक्टर्स का मानना है कि हार्दिक पांड्या की सेलेक्शन तभी हो सकती है, जब वह गेंदबाजी के जरिए कोई कमाल कर सकें। अब देखना यह होगा कि आने वाले आईपीएल मैचों में वह क्या कारनामा करके दिखाते हैं और वर्ल्ड कप के लिए कैसे अपनी दावेदादी मजबूत करते हैं। इस वक्त चर्चा यह हो रही है कि अगर हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर वर्ल्ड कप के लिए खरे नहीं उतर पाते हैं, तो उनकी जगह किसे सेलेक्ट किया जाए। ऐसे में चर्चा हो रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं, चूंकि आईपीएल में वह बल्लेबाजी से सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं और गेंदबाजी भी वह बेहतर करते हैं। कुल मिलाकर लग रहा है कि हार्दिक पांड्या के कमजोर प्रदर्शन ने इस हाल के लिए उन्हें पहुंचाया है।