खालिस्तान समर्थकों ने किया कनाडा में तिरंगे का अपमान
23 Oct 2023
448
संवाददाता/in24 न्यूज़.
खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर से कनाडा के वैंकूवर में अप्रिय घटना को अंजाम दिया है। खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास का घेराव किया। इस दौरान घिनौनी हरकत करते हुए भारतीय तिरंगे को सड़क पर बिछाया गया। खालिस्तान समर्थकों ने दशहरे पर भारत के पीएम मोदी का पुतला जलाने का भी ऐलान किया। खालिस्तान समर्थकों ने बीते रविवार को वैंकूवर में कार रैली करने की घोषणा की थी। रैली में कुछ गाड़ियां ही नजर आईं। प्रदर्शन के फ्लॉप होने से बौखलाए खालिस्तानी समर्थकों ने वैंकूवर स्थित भारतीय दूतावास का रुख कर लिया। यहां उन्होंने तिरंगे को सड़क पर बिछाया और उसे पैरों तले रौंदा। इस दौरान कनाडा पुलिस के कर्मचारी भी पास थे, लेकिन उन्होंने न खालिस्तानियों को रोका और न ही शांत करने का प्रयास किया। खालिस्तानी समर्थकों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कट-आउट भी तैयार किया। खालिस्तान समर्थकों ने उसे बेड़ियां पहनाई और सड़क पर चलाया। खालिस्तानी लगातार आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने के दावे कर रहे हैं। जिसके चलते भारत-कनाडा के बीच राजनीतिक दूरियां पैदा हो चुकी हैं। बता दें कि कनाडा और भारत के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती ही जा रही है।