मासूम को कार में छोड़कर पिता भूला, दम घुटने से हुई मौत

 31 Oct 2023  532

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अपनी औलाद के लिए किसी भी हद तक गुजरने वाले एक पिता की लापरवाही की बड़ी लापरवाही मलेशिया से सामने आई है। पिता बच्ची को कार में ही भूल गया और दम घुटने से 16 महीने के बच्ची की जान चली गई। मासूम बच्ची सारा दिन कार के अंदर बंद रही। अचानक पिता को ध्यान आया और वह हड़बड़ाता हुआ दौड़कर आया, लेकिन तब तक बच्ची बेहोश हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिता ने लापरवाही से अपनी मासूम बच्ची को खो दिया। खबर के मुताबिक, सुबह पिता बेटी को लेकर यूनिवर्सिटी के लिए निकला, लेकिन वह अपनी बेटी को यूनिवर्सिटी के डे केयर सेंटर में छोड़ना भूल गया। शाम करीब साढ़े चार बजे (भारतीय समयानुसार) उसे बेटी का ध्यान आया तो वह अपनी कार की ओर दौड़ा। उसने देखा कि बेटी कार के अंदर बेहोश हालत में पड़ी है। वह उसे लेकर यूनिवर्सिटी के हेल्थ सेंटर में पहुंचा, जहां के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। कुआला तेरेंगानु जिले के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहीम एमडी दीन ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची मर चुकी थी। पुलिस ने बाल अधिनियम 2001 के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि किसी व्यक्ति को बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, उपेक्षा, त्यागने या उजागर करने का दोषी पाया जाता है तो उसे दस साल तक की जेल या RM20,000 (£ 3,455) तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं, क्योंकि इस कानून के तहत शारीरिक और भावनात्मक चोटें पहुंचाना अपराध हैं। इस मामले में भी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी कुआलालंपुर में एक मां अपनी आठ महीने की बच्ची को कार में भूल गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल अपनी लापरवाही के कारण मासूम बच्ची को खोने के बाद पिता के पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचा है!