चौथी बार बांग्लादेश में शेख हसीना की लगातार जीत

 08 Jan 2024  526

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बंगलादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगातार चौथी बार देश की सत्ता हासिल कर ली है, हालांकि हसीना पांचवीं बार पीएम बनेंगी। वह 2009 से ही प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1991 से 1996 तक भी शेख हसीना प्रधानमंत्री रह चुकीं हैं। चुनाव आयोग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा रविवार की रात देश के विभिन्न हिस्सों से जारी प्रारंभिक परिणामों के मुताबिक, सुश्री हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग (एएल) ने 299 सीटों पर हुए आम चुनावों में आधे से अधिक सीटें हासिल कर ली हैं। बता दें कि बंगलादेश में संसद के 299 सदस्यों को चुनने के लिए रविवार को आम चुनाव हुए। एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित कर दिया गया था। सत्तारूढ़ एएल के 260 से अधिक उम्मीदवार राष्ट्रीय चुनावों में शामिल हुए। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हुआ। देश भर में 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि बंगलादेश में संसद की कुल तीन सौ सीटें हैं और सरकार का गठन करने के लिए किसी भी पार्टी को 151 सीटें हासिल करने की जरूरत होती है। सत्तारूढ़ एएल 2009 में भारी बहुत के साथ सत्ता में आई थी और 2014 में अपना दूसरा कार्यकाल और 2018 में तीसरा कार्यकाल जीता था। बता दें कि शेख हसीना ने कहा है कि मुझे इस बात का संतोष है कि भारत से हमारे रिश्ते मजबूत हैं।