पाकिस्तान के पेशावर बोर्ड बाजार में आत्मघाती हमला, दो लोगों की दर्दनाक मौत

 10 Mar 2024  300

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज 

पाकिस्तान के पेशावर स्थित बोर्ड बाजार में रविवार, 10 मार्च को एक आत्मघाती हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशावर के SSP ऑपरेशन काशिफ आफताब ने हमले की पुष्टि करते हुए इसे आत्मघाती हमला करार दिया है. सूत्रों के मुताबिक जिन दो लोगों की जान ली गई है, वे पाकिस्तान ISI के अधिकारी हैं, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

     पेशावर में हुए आत्मघाती हमले के बाद रेस्क्यू 1122 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, रेस्क्यू टीम ने फुर्ती से काम करते हुए मृतकों और घायलों को कुशलतापूर्वक नजदीकी मेडिकल सेंटर तक पहुंचाया. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने घटना की गहन जांच शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी.  हालांकि, अभी तक किसी भी समूह ने आत्मघाती विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान में आम चुनाव के वक्त से ही आतंकी हमलों में इजाफा देखा गया है, जिसमें बलूचिस्तान बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है. सिर्फ बलूचिस्तान में ही फरवरी महीने के दौरान लगातार दो विस्फोट हुए थे, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए थे. इसके अलावा कराची और खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमले हुए हैं.