इस साल का पहला सूर्यग्रहण आज, भारत में नहीं देगा दिखाई

 08 Apr 2024  399

संवाददाता/in24 न्यूज़.
इस साल का पहला सूर्यग्रहण आज लगने जा रहा है। यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा सूर्य ग्रहण पिछले 54 साल से नहीं लगा है। वहीं, चैत्र नवरात्रि पर लगने की वजह से इस सूर्य ग्रहण को खास माना जा रहा है। उत्तरी अमेरिका में रहने वाले लोग इस पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा देख सकेंगे। बता दें कि इससे पहले साल 1970 में पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया था, और आज के बाद इसे 2078 में देखा जाएगा। गौरतलब है कि यह सूर्य ग्रहण भारतीय समय के मुताबिक, रात नौ बजकर 12 मिनट से लेकर देर रात दो  बजकर 22 मिनट तक रहेगा। इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि पांच घंटे दस मिनट की होगी। हालांकि यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, पसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका, कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में दिखेगा। भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। ऐसे में लोगों पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी। बता दें कि आमतौर पर सूर्य ग्रहण को अशुद्ध समय माना जाता है। ऐसे में सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन पकाना और भोजन खाना नहीं चाहिए। सूर्य ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्तों को स्पर्श न करें। ग्रहण से पहले तुलसी को धूप से बचाकर घर में कहीं सुरक्षित स्थान पर रख देना चाहिए। ग्रहण के दौरान मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए और न ही मूर्ति को स्पर्श करना चाहिए। ख़ास बात यह है कि भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देने पर यहां सूतक काल का मतलब नहीं होगा।