भारतीय जांबाज़ पायलट अभिनंदन को रिहा करेगा पाकिस्तान

 28 Feb 2019  1167

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

पाकिस्तान की हरकतों को देखकर अनेक देशों ने पाक पर दवाब बनाया उसी कड़ी में पाक के पीएम इमरान खान का बयान आया है कि भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जायेगा. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारतीय वायुसेना के पायलट को वापस भेजने पर विचार करने को तैयार है. एक न्यूज़ एजेंसी ने कुरैशी के हवाले से लिखा है, 'अगर पाकिस्तान डी-एस्केलेशन की ओर जाता है तो भारतीय पायलट वापस लौटने पर विचार करने को तैयार है.' पाक मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर उन्हें शांति प्रदान करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पूछा “प्रधानमंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात करने के लिए तैयार हैं और शांति का निमंत्रण देने के लिए तैयार हैं. क्या मोदी तैयार हैं? ”