अभिनंदन की स्वदेश वापसी ,सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं जाँच

 02 Mar 2019  1249

अभिनंदन की स्वदेश वापसी ,सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं जाँच 

संवाददाता in24 न्यूज़ / भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होकर शुक्रवार शाम वाघा बॉर्डर के रास्ते भारतीय सरजमीं पर लौट आए। पाक स्थित भारतीय उच्चायोग में तैनात ग्रुप कैप्टन जे.डी. कूरियन उन्हें यहां लेकर आए।  अपने रियल टाइम 'हीरो' अभिनंदन की स्वदेश वापसी  का बेसब्री से इंतजार कर रहे देशवासी ने अपने हीरो की वतन वापसी के बाद जमकर जश्न मनाया हर तरफ लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए ढोल बजाकर मिठाइयां बाटकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया वहीँ देश के तामाम बड़े नेताओं और अभिनेताओं ने भी अभिनंदन की वतन वापसी पर शुशी जाहिर की है देश वापसी के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान सबसे सबसे पहले पालम एयरपोर्ट पर अपने परिवार से मिले. उन्होंने अपनी मां, पिताज, पत्नी और बेटे को गले लगाया. विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार में पिता एयर मार्शल एस. वर्थमान, मां शोभा, पत्नी तन्वी और बेटा ताबिश हैं. उसके बाद वायुसेना उन्हें  सेना के आर आर अस्पताल लेकर गई. जहां पर उनकी शारीरिक और मानसिक जांच चल रही है.  विंग कमांडर अभिनंदन कल रात 9 बजकर 21 मिनट में भारत की सीमा में प्रवेश किए थे. इसके बाद उन्हें अमृतसर लाया गया. अमृतसर से दिल्ली आते आते देर रात हो चुकी थी. पाकिस्तान से लौटे विंग कमांडर अभिनंदन की जांच अब मनोचिकित्सक करेंगे. ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान में उन्हें किसी तरह की प्रताड़ना तो नहीं दी गई है. एक बार जब वो रिलैक्स फील करेंगे और बातचीत के लिए तैयार हो जाएंगे तो कमांडर अभिनंदन अपने साथ पाकिस्तान में हुए पूरी घटना का ब्यौरा सुरक्षा एजेंसियों को देंगे. अब वे RAW, IB और डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसियों की निगरानी में हैं. इन एजेंसियों ने जांच किया कि क्या पाकिस्तानी एजेंसियों ने उनकी बॉडी में कोई जासूसी के डिवाइस तो नहीं लगाए हैं...