पाकिस्तान ने मसूद अजहर की संपत्ति को फ्रीज करने का दिया आदेश, यात्रा पर भी प्रतिबंध

 03 May 2019  1159
संवाददाता/in24 न्यूज़.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा उन्हें "वैश्विक आतंकवादी" घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर आतंकी संगठन की संपत्ति को फ्रीज करने और यात्रा प्रतिबंध लगाने का आधिकारिक आदेश जारी किया है। इसके अलावा अज़हर को हथियार और गोला-बारूद बेचने या खरीदने पर भी प्रतिबंध है। 
इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा पर संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति ने बुधवार को अल-कायदा से अपने संबंधों को लेकर अजहर के पदनाम की घोषणा की।
जम्मू-कश्मीर में 40 और सीआरपीएफ के जवानों की जान लेने वाले पुलवामा आत्मघाती हमले के लिए जैश ने जिम्मेदारी का दावा किया है और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा दिया है। 
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, "संघीय सरकार यह आदेश देने से प्रसन्न है कि अजहर के खिलाफ संकल्प 2368 (2017) को पूरी तरह से लागू किया जाए"।