औरंगाबाद में 22 साल पहले का लिया हुआ क़र्ज़ चुकाने केन्या से आए सांसद

 12 Jul 2019  1022
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ज़िंदगी में कई बार इंसान की स्थिति ऐसी हो जाती है कि उसे किसी न किसी से उधार लेकर काम चलाना पड़ता है. कई बार लोग उधर ले तो लेते हैं पर लौटाने की बात पर उनके पास कई बहाने होते हैं. कई बार उधार की वजह से अच्छे-खासे रिश्तों में दरार आ जाती है. मगर अब खबर है कि 22 साल पहले जिस विदेशी शख्स ने मजबूरी में भारत में जिससे 200 रुपए उधार लिए थे, उसे लौटाने लौटे हैं. इस उधार को चुकाने के लिए वे सात समंदर पार से आये. ये कोई और नहीं बल्कि केन्या के सांसद हैं, जो अपनी इस अच्छाई के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, केन्या की न्यारीबारी चाचे लोकसभा सीट से सांसद रिचर्ड न्यागाका टोंगी ने 22 साल पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद के काशीनाथ गवली नामक किरानेवाले से 200 रुपये उधार लिया था. इस कर्ज को चुकाने के लिए सांसद 22 साल बाद औरंगाबाद पहुंचे. मौलाना आजाद कॉलेज में टोंगी ने 1985-89 में मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. वह इस गवली की दुकान से रोजाना खाना खाते थे. जब टोंगी केन्या लौटे, तो उनके ऊपर 200 रुपए उधार था. टोंगी ने पत्रकारों से कहा कि मेरे ऊपर 22 साल पहले का उधार था जिसे मैंने नहीं चुकाया था. उन्होंने मुझे खाना दिया लेकिन मैंने उसके पैसे नहीं दिए. इसलिए जब मेरी शादी हुई तो मैंने भारत वापस आकर पैसे चुकाने की प्रतिज्ञा ली. अब मेरे दिल को चैन मिल गया है.