दुनिया को दिखाने के लिए पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई

 18 Aug 2019  947

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
पाकिस्तान की कमर आर्थिक मंदी और महंगाई से टूट गई है. कंगाली से जूझ परे पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाने के लिए आतंकवादियों पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया. जिससे उसे दूसरे देशों से मदद मिल सके. बता दें कि इनदिनों पाकिस्तान महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है. जिसके चलते पाकिस्ता की हालत खस्ता होती जा रही है. कोई भी देश पाकिस्तान को भाव नहीं दे रहा. ऐसे में पाकिस्तान नई चाल चल रहा है और आतंकियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहा है. जो या तो फेक हैं या फिर बहुत ही कमजोर. गौरतलब है कि टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पिछले साल पाकिस्तान को अपनी ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा था. सितंबर में एफएटीएफ पाक को आतंकवाद पर ठीक ढंग से कार्रवाई न करने के लिए ब्लैकलिस्ट कर सकता है. जिसे लेकर भी संस्था ने पाक को जनवरी में चेतावनी भी दी थी. अब इमरान सरकार ने इससे निपटने की नई तरकीब निकाल ली है. उसने आतंकियों के खिलाफ नकली और कमजोर मुकदमे दर्ज करवाने शुरू कर दिए हैं.