सड़क हादसे में चार की मौत और 12 घायल

 10 Jun 2021  559

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्मादपुर इलाके के छलेसर फ्लाईओवर पर आज खड़ी कैंटर में राज्य परिवहन निगम के बस के पीछे से टक्कर मारने से चार लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि हाईवे स्थित छलेसर फ्लाईओवर पर खराब खड़े कैंटर में कानपुर से आगरा आ रही आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस पीछे से घुस गई। इस हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। मृतकों में दो महिला है। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात को खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस कैंटर में घुस गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। तड़के जब यह हादसा हुआ उस समय ज्यादातर सवारियां सो रही थीं लेकिन टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इनमें चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद बाद मातम का माहौल बना हुआ है।