भिवंडी में बड़ी संख्या में पकड़ाए बांग्लादेशी

 30 Nov 2021  819

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से सटे भिवंडी शहर में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ डीसीपी योगेश चौहान ने अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में भिवंडी शहर के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों को भिवंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी योगेश चव्हाण कि यदि माने तो, उनके पास गुप्तचर विभाग से अति महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी कि भिवंडी शहर और उससे सटे शांति नगर और नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से रहते हैं। और उनके पास पासपोर्ट आधार कार्ड पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मौजूद है, जिस के तत्काल बाद डीसीपी योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में तीन टीमें गठित की गई, जिसमें शांति नगर पुलिस स्टेशन, नरपोली पुलिस स्टेशन और भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन की टीमों ने मिलकर अलग अलग इलाकों में छापेमारी कर वहां से 40 बांग्लादेशी नागरिकों को अपनी हिरासत में लिया है। कथित बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से 28 मोबाइल फोन और 95 हजार के आसपास नकदी बरामद की गई है। आपको बता दें कि ये बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से रहकर बड़ी बड़ी कंपनियों में काम कर रहे थे। नरपोली पुलिस स्टेशन मे 10 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ सी आर नंबर 742/ 2021 के अंतर्गत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शांति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में की गई छापेमारी में 20 बांग्लादेशी नागरिक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनके खिलाफ सियाग नंबर 827/ 2021 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। भिवंडी शहर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 10 बांग्लादेश में गिरफ्तार हुए हैं, जिनके खिलाफ सीआर नंबर 456/ 2021 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल भिवंडी पुलिस इन सभी से पूछताछ कर इनका पिछला इतिहास खंगाल रही है।