भिवंडी से 40 बांग्लादेशी गिरफ्तार

 01 Dec 2021  799

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

महाराष्ट्र में दिनों दिन बंगलादेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ये बांग्लादेशी अपना देश छोड़कर गैरकानूनी तरीके से महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में अपना ठिकाना बनाये हुए हैं. इसी कड़ी में गुप्तचर शाखा से इनपुट मिलने के बाद भिवंडी शहर के डीसीपी योगेश चव्हाण ने पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित की. जिसके बाद भिवंडी के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर तीन दर्जन से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र के ठाणे जिले  अंतर्गत आने वाले भिवंडी शहर में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ जिस तरह से भिवंडी पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई की, उससे अवैध तरीके से रहने वाले गैर मुल्क के लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस की इस कार्रवाई में भिवंडी के अलग अलग स्थानों से कुल 40  बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. चौकानें वाली बात यह है कि इनमें से हर किसी के पास भारतीय पैन कार्ड और आधार कार्ड मौजूद था, जबकि एक बांग्लादेशी ने तो पासपोर्ट तक बनवा लिया था. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी योगेश चव्हाण ने कहा कि, भिवंडी के अलग-अलग जगहों पर 50 से अधिक कथित बांग्लादेशियों के काम करने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। इन सभी को भिवंडी शहर और उससे सटे शांति नगर और नारपोली इलाकों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि, इन बांग्लादेशियों के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड मिले हैं, साथ ही एक शख्स के पास से तो पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. इन दस्तावेजों के अलावा इनके पास से 28 मोबाइल फोन और 95 हजार रुपए के आसपास नकदी भी बरामद की गई है. आपको बता दें कि ये बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से रहकर बड़ी बड़ी कंपनियों में काम कर रहे थे, फिलहाल भिवंडी पुलिस इन सभी से पूछताछ कर इनका पिछला इतिहास खंगाल रही है.