दो समलैंगिक लड़कियों को चाहिए घरवालों से सुरक्षा
06 May 2022
493

संवाददाता/in24 न्यूज़.
समलैंगिकता को लेकर अभी भी लोग गभीर नहीं हुए हैं. हालत यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लोग समलैंगिकता को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा एक ताजा मामला पटना से आया, जहां दो लड़कियां एक-दूसरे के प्यार में इतना पागल हैं कि अपने समाज से लड़ रही हैं और अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं. दोनों ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो से मिलकर सुरक्षा मांगी है. दरअसल गुरुवार की देर रात पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के आवास पर दो लड़की बदहवास हालत में पहुंची और एसएसपी से मिलने की बात कही, लेकिन उन लड़कियों के मामले को समझकर उन्हें महिला थाना भेजा गया, जहां उन्होंने अपनी बात रखी. दोनों की बातों को सुनकर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है. पटना के इंद्रपुरी में रहने वाली तनिष्क श्री और श्रेया नाम की लड़की एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन तनिष्क के परिवार वाले उन्हें एक साथ रहने नहीं देना चाहते हैं. इन दोनों की दोस्ती 5 साल पुरानी है. तनिष्क श्री का कहना है कि उनके परिवार वाले जानबूझकर अपहरण का मामला दर्ज कर हम लोगों को फंसाना चाहते हैं. तनिष्क श्री ने कहा कि मैं बालिग हूं, इसलिए हमें साथ रहने का अधिकार है, फिलहाल दोनों की बात सुनकर उन्हें पुलिस ने सिर्फ आश्वासन दिया, अभी किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के अनेक मामले सुलझाए जा चुके हैं।