14 लाख रुपए के नकली नोट के साथ तीन लोग गिरफ्तार

 25 Feb 2025  588

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

महाराष्ट्र की पालघर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लाख रुपए  के नकली नोट जब्त किए हैं मिली जानकारी के मुताबिक जब्त नोटों पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है साथ ही मामले में पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा है बता दें कि पालघर की वाडा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. वाडा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोटों को असली नोटों में बदलने के लिए पाली गांव आने वाले हैं इसके बाद पुलिस की एक टीम ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया और संदिग्ध के आने का इंतजार करने लगी पुलिस की टीम को एक संदिग्ध इलाके में घूमता दिखाई दिया इसके बाद दो अन्य व्यक्ति भी कार में सवार होकर वहां पहुंचे और उस व्यक्ति से कुछ बात करने लगे, इसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों लोगों को पकड़ लिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान व्यक्ति के पास से 100 और 500 रुपए के नकली नोट जप्त किए गए हैं जिसकी कीमत करीब 14 लख रुपए बताई जा रही है इतना ही नहीं मिली जानकारी के अनुसार ये लोग तीन लाख रुपए के नकली नोटों को एक लाख के असली नोटों से बदलने की योजना बनाई थी पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है फिलहाल पुलिस की टीम नकली नोटों के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है.