बीयर पीने से मना करने पर ढाबा के कैशियर को गोली मारी

 02 Jan 2024  1608

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लड़के-लड़कियों के ग्रुप का बीयर पीने को लेकर सोनीपत में बीती रात बाउंसर से विवाद होने के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला। आज सुबह से लड़के अपने साथियों के साथ फिर यहां पहुंचे और हवेली ढाबा में तोड़ फोड़ की। उसी समय एक युवक ने कैशियर को गोली मार दी। कैशियर को पांव में गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सोनीपत निवासी बिजेंद्र ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह करीब पांच महीने से मुरथल में जीटी रोड पर स्थित मन्नत हवेली भिगान पर कैशियर है। एक जनवरी को रात को वह ड्यूटी पर था। रात को साढ़े 11 बजे के करीब दो-तीन लड़के दो लड़कियों के साथ हवेली ढाबा पर आए हुए थे। इनमें से एक युवक सबके सामने बीयर पी रहा था। ढाबा के कर्मचारियों ने उसको ऐसा करने से मना किया तो युवक उनके बाउंसरों के साथ बहस करने लगे। उन्होंने मामले में डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। युवक-युवती इसके बाद उनको देख लेने की धमकी देकर राजस्थान नंबर की कार में वहां से चले गए। इसके कुछ घंटे बाद सुबह 2.45 बजे वही युवक अपने छह-सात दोस्तों के साथ हवेली पर आए और आते ही मेन गेट के आगे रखा सामान तोड़ना शुरू कर दिया। उनमें से तीन युवक मेन गेट के अंदर आए। जिस युवक को बीयर पीने से रोका था, उसके हाथ में पत्थर तो दूसरे के हाथ में ईंट थी। थाना मुरथल के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि मंगलवार अल सुबह डायल 112 से थाने में सूचना मिली थी कि जीटी रोड पर मन्नत हवेली में गोली चली है। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मन्नत हवेली पर काम करने वाले बिजेंद्र को गोली लगी है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और इसके बाद बिजेंद्र के बयान लेकर अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 148,149,307,427,506 IPC व 25/27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई शुरू है।