नकली सोना गिरवी रख बैंकों से उठाए करोड़ों रुपए, 6 आरोपी गिरफ्तार

 25 Jul 2019  1260

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने नकली सोने बैंक में गिरवी रखकर करोड़ों रुपये की ठगी का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली सोने के गहने कई जगह गिरवी रखकर 2 करोड़ का चूना लगाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये नकली सोने के गहने मुम्बई के कई बैंकों गिरवी रखे गए थे. दरअसल क्राइम ब्रांच में सिद्धार्थ ज्वेलर्स की ओर से शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि कोटक महिंद्रा बैंक से नीलामी की ज्वैलरी उन्होंने खरीदी थी जो कि नकली थी. उक्त सोने के गहनों पर मोटी परत का पानी चढ़ाया गया था। शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच हरकत में आ गई। जब अधिकारियों ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि कई और बैंक भी हैं जिसमें इस तरह की घटना हो चुकी है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर रमेश सोनी, दिनेश सोनी, विमल सोनी, अनिल कुमार स्वामी, प्रशांत नारायण और एक महिला नीतू को पकड़कर उनके पास से पीतल के धातु की 6 चूड़ी सोने का पट्टी और चांदी का पावडर समेत तांबे की पट्टी बरामद की है। ये आरोपी इन सभी धातुओं को मिलाकर उस पर सोने का मोटा पानी चढ़ाकर कई बैंकों में गिरवी रखते थे। अपने कबूलनामे में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे 20 से ज्यादा बैंकों में इसी तरह गहने गिरवी रखकर दो करोड़ से अधिक का चूना लगा चुके हैं। क्राइम ब्रांच इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।