स्कूल संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

 27 Jun 2020  615

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की जानलेवा बीमारी ने बहुत सारे लोगों की आर्थिक हालत बिगाड़ने में भी अहम भूमिका निभाई है. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमास्ता नगर में रहने वाले एक निजी स्कूल के संचालक ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जब उनकी पत्नी उठी तो उन्होंने पति को फांसी के फंदे पर लटकते देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक ने यह कदम आर्थिक तंगी से परेशान होने के कारण उठाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चंदन नगर थाना पुलिस के अनुसार, शहर के स्कीम नम्बर 71 स्थित गुमाश्ता नगर निवासी 55 वर्षीय गोपाल मानधन्या नजदीकी ग्राम बेटमा में एक निजी स्कूल का संचालन करते हैं। शनिवार सुबह उनकी पत्नी दूध लेने के लिए उठी थी, तभी उन्होंने देखा कि उनके पति गोपाल का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया है कि वे शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सोए और फिर देर रात यह कदम उठा लिया। थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने बताया कि अभी आत्महत्या का कारण साफ नहीं हुआ है, लेकिन जांच-पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। संभवत: आत्महत्या का यही कारण हो सकता है। अभी पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है।