गढ़चिरौली में आठ लाख का इनामी नक्सली मारा गया

 05 Jul 2020  588

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नक्सलियों ने आज भी अपना मकसद पूरा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का काम जारी रखा है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के आतंक खेल समय-समय पर देखने को मिलता रहता है. मगर आज नक्सलियों के आतंक पर पुलिस ने जबरदस्त चोट किया और एक शातिर नक्सली को ढेर कर दिया. गढ़चिरोली जिले के येलदमड़ी जंगल में पुलिस ने कुख्यात नक्सलवादी कोटे अभिलाश उर्फ चंदर उर्फ शंकर उर्फ सोमा (36) को मार गिराया। सोमा पर सरकार ने आठ लाख का इनाम रखा था। शनिवार को पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवड़े ने बताया कि सोमा पेरमिली दलम का कमांडर था और उस पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को सी-60 के पुलिस जवान येलदमड़ी जंगल में नक्सलवादी विरोधी अभियान जंगल में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसके बाद नक्सली भाग गए। शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पुलिस ने तलाशी ली तो सोमा का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से दो कुकर, वायर बंडल, दो वाकी टाकी, कैमरा फ्लैश सहित भारी मात्रा में नक्सली सामान मिले हैं. इस घटना से नक्सलियों में भय का माहौल है क्योंकि उनके कमांडर को ढेर कर दिया गया है.