बलिया जेल में कोरोना की चपेट में 160 क़ैदी के आने से हड़कंप

 24 Jul 2020  519

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी का संक्रमण अब भी लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. इसकी चपेट में बलिया जेल में 160 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद जेल में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर जेल डीआईजी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। करीब सौ साल पुराने इस जेल में कैदियों के रहने की कुल क्षमता 339 की है। हालांकि फिलहाल जिला जेल में करीब 800 कैदी बंदी हैं। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पिछले दो दिनों में 593 कैदियों की कोरोना जांच की गई जिसके बाद टेस्ट के परिणाम से पता चला. कोरोना जांच में 160 कैदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि करते हुए जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने कहा कि जेल के अंदर आज भी बाकी बचे कैदियों की सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। उनकी पूरी निगरानी की जाएगी। पॉजिटिव मरीजों के लिए जो भी प्रोटोकॉल हैं, उनका पूरा पालन किया जाएगा। साथी ही पूरी जेल का सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। वहीं, जेल के अंदर एक साथ भारी संख्या में कैदियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर डीआईजी भी जेल में पहुंचे। उन्होंने सभी कैदियों के स्वास्थ्य का हाल जेल कर्मचारियों से जाना। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। नौ लोग कोरोना से मरे भी हैं। यानी कोरोना काल में जो लोग लॉकडाउन का विरोध कर रहे थे अब उनके लिए साफ़ संकेत हैं कि इस खतरे से अंजान न रहें।