दो बेटों की लड़ाई में मां की गई जान

 27 Jul 2020  590

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक ही कोख से पैदा हुए दो भाइयों के बीच जब विवाद बढ़ा तो उस दौरान मां को धक्का देकर एक नराधम बेटे ने मौत का तोहफा दे दिया. उत्तर प्रदेश में गाजीपुर थाना क्षेत्र के डुंडरा गांव में रविवार को देर रात दो बेटों में हो रहे विवाद के बीच आती 55 वर्षीय विधवा मां को एक बेटे ने जोर का धक्का दिया, जिससे वह ऊंचे चबूतरे से नीचे गिर गई और घटना स्थल पर मौत हो गई। पड़ोसियों और ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में एक बेटे पर मां की हत्या करने का मामला उठा। यह बात तेजी पकड़े हुए है। थानाध्यक्ष गाजीपुर कमलेश पाल ने बताया कि डुंडरा गांव निवासी स्व. रमेश कोरी की 55 वर्षीय पत्नी विधवा लीलावती अपने तीन पुत्रों के साथ गांव में रहती थी। विधवा का बड़ा बेटा संतोष 35 वर्ष और दूसरा बेटा पिंटू 30 वर्ष के बीच रविवार की रात साढ़े दस बजे किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। मामला मारपीट तक पहुंचा तो मां बीच-बचाव करने पहुंच गई। इस दौरान पिंटू ने मां को चबूतरे से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने फोन पर जानकारी दी तो वह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी किया। एसओ ने कहा जब पुलिस पहुंची तो उसके अंतिम संस्कार की बेटे तैयारी कर रहे थे, उसे रोक दिया गया और शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि बेटों-बेटियों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण पिंटू पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है। जबतक पुलिस को शिकायत नहीं मिलती तबतक कार्रवाई की सम्भावना कम ही है.