बुजुर्ग से दोस्ती के नाम पर युवती ने ऑनलाइन उड़ाए 31 लाख

 02 Aug 2020  548

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज जहां पूरा देश फ्रेंडशिप डे मना रहा है, वहीं दोस्ती को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है. बता दें कि जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। युवती ने दोस्ती फेसबुक पर करके  31 लाख रुपए ठग लिए। वैशाली नगर में फेसबुक पर दोस्ती का झांसा दे एक युवती ने बुजुर्ग के खाते से करीब 31 लाख रुपए निकाल लिए। ऑनलाइन ठगी की इस वारदात में आरोपी युवती अभी तक अज्ञात बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक वारदात का शिकार गांधीपथ निवासी विनोद शर्मा है। जानकारी के अनुसार पिछले माह फर्जी आईडी के जरिए एक युवती ने फेसबुक पर पीड़ित को दोस्ती के जाल में फांसा। मौका देखकर एक दिन युवती ने लच्छेदार बातों में बुजुर्ग को उलझा लिया। बातों ही बातों में उसके मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, पिन और ओटीपी नंबर भी पूछ लिए। बताया जा रहा है कि मोबाइल पर ही बुजुर्ग ने युवती को सारी जानकारी दे दी। कुछ ही देर में उसके पास बैंक से मैसेज आया कि खाते से 30 लाख 88 हजार रुपए निकल गए। मैसेज देखते ही बुजुर्ग के होश उड़ गए। उसने तत्काल बैंक खाता बंद करवाया। इस संबंध में वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। दोस्ती के नाम पर इस तरह की घटना से यही सबक लेना चाहिए कि अंजान दोस्त पर भरोसा करने से ऐसी धोखाधड़ी आम है.