मुंबई में एक और ट्रँफिक कॉन्स्टेबल पर हमला !
02 Jan 2017
1736
प्रकाश मिस्री / in24 न्यूज़
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पर हमला ! देर शाम जुहू इलाके में हुआ हमला ! मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के बॉडी गार्ड ने किया हमला ! गुरुवार शाम लगभग 7.30 बजे सांताक्रूज़ पश्चिम स्थित जुहूतारा रोड पर फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की स्कार्पियो कार डबल पार्किंग में खड़ी थी जिसकी वजह से वहां बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गयी। ट्रैफिक जाम हटाने के लिए वहां ट्रैफिक पुलिस का कॉन्स्टेबल पहुंचा और उसने फिरोज नाडियाडवाला के बॉडीगार्ड को स्कार्पियो कार वहां से फ़ौरन हटाने को कहा जिस पर फिरोज नाडियाडवाला के बॉडीगार्ड को गुस्सा आ गया जिसके बाद दोनों में जमकर कहासुनी हो गयी।
विवाद इस कदर बढ़ा कि फिरोज नाडियाडवाला के बॉडीगार्ड समर खान ने ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल बाबू पाटिल से न सिर्फ हाथापाई की बल्कि उसने ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट भी की। मारपीट के दौरान ट्रैफिक कॉन्स्टेबल बाबू पाटिल का मोबाइल फोन और ई चालान मशीन भी टूट गया। वहीँ उक्त हमले में पुलिस कॉन्स्टेबल बाबू पाटिल की गर्दन और उनके पांव में चोट आयी।
बहरहाल पुलिस ने ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल बाबू पाटिल से हाथापाई करने के आरोप में फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के बॉडी गार्ड समर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है लेकिन समर खान की अब तक गिरफ़्तारी नहीं हो पायी है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब कोई साधारण व्यक्ति ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी से हाथापाई करता है तो उसे फ़ौरन हिरासत में ले लिया जाता है लेकिन जब कोई रसूखदार किसी पुलिस कर्मी से मारपीट कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसे समय रहते क्यों गिरफ्तार नहीं किया जाता ?