पिकनिक मनाने गया परिवार हुआ लापता

 02 Oct 2020  474

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पिकनिक मानाने गए एक ही परिवार के पांच सदस्य गायब पाए गए. बाद में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव महाराष्ट्र के नांदेड जिले में स्थित सहस्त्रकुंड झरने के पास से बरामद हुआ है। परिवार के पांच सदस्य एक सप्ताह पहले यहां घूमने के लिए आये थे और अचानक सभी गायब हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बरामद शवों में एक महिला,उसका पति और उनका नाबालिग बेटा शामिल है। नांदेड़ के रहने वाले प्रवीण वालेमेश्वर (45) अपनी पत्नी (40), दो बेटियों (20 और 13) और बेटे (11) के साथ 25 सितंबर को सहस्त्रकुंड झरने के पास पिकनिक मनाने के बहाने गए थे। इनके अचानक गायब होने को लेकर पुलिस सभी संभावनाओं को लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। नांदेड पुलिस के मुताबिक, प्रवीण वालेमेश्वर हदगांव तालुका में एक बड़े किराना व्यापारी थे और पिछले कई महीनों से उनका अपने भाई संग संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। खास यह है कि जिस दौरान यह पूरा परिवार झरने के नीचे से गायब हुआ,किसी ने उन्हें डूबते हुए नहीं देखा। ऐसे में पुलिस इसे हत्या,आत्महत्या और दुर्घटना तीनों एंगल को लेकर जांच कर रही है। हालांकि, इनके 25 सितंबर की देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने ही इनके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद से लगातार गोताखोर और स्थानीय पुलिस टीम इनकी तलाश कर रही थी। पेंगंगा नदी पर स्थित यह जलप्रपात नांदेड़ और यवतमाल जिलों में फैला हुआ है। यवतमाल जिले से 28 और 29 सितंबर को दो शव मिले थे और तीसरा शव आज बरामद हुआ है। अन्य की तलाश में गोताखोर की एक टीम आज भी तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि तेज बहाव में शव नदी में आगे बह गया है। बहरहाल जांच के बाद तस्वीर और साफ़ हो पायेगी.