सलाखों के पीछे पहुंचे कॉलेज में गैंगरेप करनेवाले दरिंदे

 13 Oct 2020  472

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
हाथरस की आग ठंडी भी नहीं हुई कि झांसी में रविवार को गैंगरेप का एक और मामला सामने आया था। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक कॉलेज के अंदर 17 साल की छात्रा के साथ छात्रों ने गैंगरेप किया था। मामले में पता चला था कि छात्रा अपने दोस्त से मिलने के लिए स्कूटी से पॉलीटेक्निक कॉलेज गई थी। जहां दोनों को अकेला देख पॉलीटेक्निक के छात्रों ने छात्रा को कॉलेज के अंदर खींचकर गैंगरेप किया और उसके पुरुष दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट भी की थी। फिलहाल शहर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज छात्रावास परिसर में एक नाबालिग लड़की से कथित दुराचार, मारपीट और ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद सहित सभी आठ आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर सपा एवं बसपा ने पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने व मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की मांग की है। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने मंगलवार को बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा लिख चार टीमें बनाकर संबंधित आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी थी। मुख्य आरोपी रोहित सैनी और भरत कुशवाहा को कुछ घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था और उसके बाद सोमवार को बाकी छह अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में रोहित और भरत के अलावा शैलेन्द्र पाठक, मयंक तिवारी, विपिन तिवारी, मोनू, धर्मेंद्र सेन और संजय कुशवाहा भी शामिल हैं। ये सभी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और किशोरी का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है। दिनेश ने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपपत्र दाखिल कर मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो सके। बता दें कि यूपी के अलगअलग इलाकों से बलात्कार की घटनाएं सामने आती रही हैं.