दिन दहाड़े परीक्षा देकर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या

 27 Oct 2020  678

संवाददाता/in24 न्यूज़.
परीक्षा देकर कॉलेज से निकलने के बाद दिनदहाड़े एक लड़की की सरेआम हत्या कर दी गई. यह घटना फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतका का नाम निकिता है और वह बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। छात्रा बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी। निकिता जब एग्जाम देकर बाहर निकली तो उसे तौसीफ नाम के एक शख्स ने दिनदहाड़े सड़क पर ही गोल मार दी। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी तौसीफ पहले तो निकिता का अपहरण करने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रहने पर उसके सिर में गोली मारकर फरार होता दिख रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटी फुटेज के मुताबिक सोमवार को दिनदहाड़े कार सवार दो बदमाशों ने मिल्क प्लांट रोड पर अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रही 20 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली बाएं हाथ के कंधे से छाती को चीरती हुई पार निकल गई। लहूलुहान हालत में छात्रा को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के पिता मूलचंद तोमर मूलरूप से यूपी के हापुड़ के निवासी हैं, लेकिन लंबे समय से यहां सेक्टर-23 के पास रिहायशी सोसायटी में रहते हैं। हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मूलचंद ने बताया कि रोजका मेव निवासी तौफीक नाम का युवक 12वीं कक्षा तक निकिता के साथ पढ़ा था। वह उस पर दोस्ती के लिए दबाव डालता था, मगर उसने इससे साफ इनकार कर दिया था। आरोपी ने साल 2018 में छात्रा का अपहरण भी किया था, मगर तब लोकलाज के चलते परिवार ने समझौता कर लिया था। बता दें कि अब ये बहस छिड़ गई है कि कहीं ये मामला लव जिहाद का तो नहीं!