मुंबई में ड्रग्स माफियाओं के सबसे बुरे दिन

 13 Dec 2020  2957
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई

 देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार ड्रग्स माफिया अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए तत्पर हैं. वहीं दूसरी ओर उन पर नकेल कसने के लिए मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा जिसमें 12 कक्षा आते हैं. दक्षिणी मुंबई से लेकर उत्तरी मुंबई तक हर कोना अधिकार क्षेत्र आता है मुंबई पुलिस की अपराध शाखा का, इसके अलावा के केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही मुंबई में डेरा जमाए हुए हैं. कुल मिलाकर आए दिन आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त से जुड़ी खबरें तेजी से आ रही है . इससे इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि मुंबई के युवाओं के खून में तेजी से जहर फैलाने की कोशिश जारी है और इसमें जो शक्तियां काम कर रही है उनका लक्ष्य कुछ और है और जो स्थानीय युवा खुद तो ड्रग्स की लत के शिकार हैं  ही और अब ड्रग्स खरीदने के लिए इसकी पेडलिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है. मुंबई में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब ड्रग्स की तस्करी को लेकर राज्य की और केंद्र की एजेंसियां दोनों ही गंभीरता से काम कर रही है और बड़ी बारीकियों से हर एंगल की गहनता से जांच कर रही है. नारकोटिक्स विभाग की मुंबई रीजनल टीम ने तकरीबन 6 किलो 600 ग्राम से ज्यादा मात्रा में चरस बरामद किया है. सबसे बड़ी बात कि मुंबई में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त कोई आज से नहीं बल्कि सालों साल से है. एक जमाना था जब आर्थिक राजधानी मुंबई में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल पूरी तरह से सक्रिय थी, जिसके चलते मुंबई में  ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ ऐसा अभियान छेड़ा गया जिसके बाद सभी सदस्य इस मुंबई से  पलायन कर गए. मुंबई में जिस तरह से पुलिस की सक्रियता है इसके बावजूद यदि ड्रग्स की खरीद-फरोख्त होती है तो इसमें प्रशासन की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

           वास्तविकता यही है कि पुलिस यदि चाहे तो सारे काले कारोबार सारी अपराधिक गतिविधियां के एक साथ खत्म हो जाएं.  कुर्ला जीआरपी  ड्यूटी रूम से ज्यादा मात्रा में डार्क ब्राउन के नाम से बेचे जाने वाले मादक पदार्थ के साथ जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह तीनों आरोपी मुंबई के रहिवासी बताए जा रहे हैं अब मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुंबई के किन-किन इलाकों में इन आरोपियों ने ड्रग्स को बेचने का काम किया है और कौन-कौन वे लोग हैं जो नियमित रूप से ड्रग्स की खरीदी करते हैं. कुर्ला जीआरपी ड्यूटी रूम में जिन 3 आरोपियों को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है  उनके नाम है अफताब अली,  साबर अली और शमीम बानो यह सभी आरोपी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल टीम की कस्टडी में है  और उनसे पूछताछ कर उन लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश जारी है जो लोग इनसे ड्रग्स खरीदा करते थे.