ट्रेन से 9 लाख का गांजा बरामद, 6 आरोपी सलाखों पीछे

 10 Jan 2021  1204
पारस बैसवारे/in24न्यूज़/नागपुर
 
देश में लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है जिससे ड्रग्स माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इसी कड़ी में नागपुर में रेल्वे सुरक्षा बल के जवानो ने 02805 विशाखापट्नम-निजामुद्दीन एसी स्पेशल ट्रेन से बड़े पैमाने पर गांजे की खेप बरामद की है जो अलग-अलग 11 पैकेट्स में छिपाकर ले जाया जा रहा था. आरपीएफ द्वारा बरामद गांजे की कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है. ट्रेन में गश्त के दौरान आरपीएफ जवानों ने गांजा तस्करी के खिलाफ इस बडी कारवाई को अंजाम दिया. पकड़े गए आरोपियों मे ओड़िसा का रहने वाला राजेन्द्र मंडल, सिवान निवासी संजीव कुमार सिंह, हरपाल सिंह, बिहार निवासी कंचन कुमार राय, करीम कुरैशी और सिकरी निवासी सद्दाम अल्लाउद्दीन हुसैन का समावेश है.
 
        आरपीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर आरपीएफ पोस्ट के प्रवीण कुमार गुजर और कुष्ण कुमार मिना विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एसी स्पेशल ट्रेन से नागपुर तक गस्त लगा रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर कुछ संदिग्ध लोगों पर पड़ी जिनके पास पड़े बैग की जब तलाशी ली गयी तो आरपीएफ की टीम में शामिल अधिकारीयों और सिपाहियों की आँखे फटी की फटी रह गयी. उक्त बैग में छिपाकर रखा गया था बड़े पैमाने पर गांजा, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है. इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स की बरामदगी से रेलवे प्रशासन हैरान है कि इन दिनों ड्रग्स की खेप ट्रेन के जरिये कैसे एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाई जा रही है बहरहाल रेल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो चुका है और अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रग्स की तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं ?