आपके गुम हुए फोन को ढूंढने में मिलेगी सरकारी मदद

 15 May 2023  1295

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब फोन गुम या चोरी होने के बावजूद उसके मिलने की संभावना बढ़ गई है। दरअसल, सरकार खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करने वाली वेबसाइट के दायरे का विस्तार करने के लिए तैयार है। संचारसाथी (sanchaarasaathee) नामक पोर्टल को रीवैम्प किया जा रहा है और विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के मौके पर 17 मई को इसे पेश किया जाएगा। नया पोर्टल लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में भी मदद करेगा। दूरसंचार विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) बुधवार 17 मई, 2023 को संचारसाथी पोर्टल को लांच करेंगे। अभी तक यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई सर्किल में कार्य कर रहा है।  संचारसाथी पोर्टल की मदद से यूजर्स अपने सिम कार्ड नंबर तक एक्सेस कर सकते हैं और अगर कोई दूसरे आईडी के माध्यम से सिम का उपयोग करता पाया जाता है तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं। पोर्टल पर दिए गए विवरण के मुताबिक, संचारसाथी नागरिकों को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों को जानने, कनेक्शनों को डिस्कनेक्ट करने, खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक/ट्रेस करने और नया/पुराना मोबाइल फोन खरीदते समय उपकरणों की वास्तविकता की जांच करने की अनुमति देकर उन्हें सशक्त बनाता है। संचारसाथी में सीईआईआर, टैफकॉम जैसे विभिन्न मॉड्यूल शामिल हैं। बता दें कि इस सुविधा का लाभ अब वो लोग आसानी से उठा पाएंगे जिनके फोन गुम हो जाते हैं।