मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे का टोल टैक्स 1 अप्रैल से 18 प्रतिशत बढ़ेगा

 28 Mar 2023  387

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई    

महाराष्ट्र में अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सफर करना अब आम जनमानस लिए भारी पड़ने वाला है. अप्रैल महीने से टोल दरों में 18 प्रतिशत का इजाफा होने जा रहा है, जिसका भार आम लोगों की जेबों पर पड़ेगा. टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने से दोनों शहरों के बीच आने-जाने की लागत भी बढ़ जाएगी. महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के अनुसार, एक्सप्रेस वे पर टोल हर साल 6 प्रतिशत की वृद्धि करता है, लेकिन इसे हर तीन साल में एक साथ लागू किया जाता है. इससे पहले एक अप्रैल 2020 को टोल टैक्स बढ़ाया गया था. आपको बता दें कि टोल वृद्धि के संबंध में अधिसूचना हर तीन साल में जारी की जाती है. जानकारी के अनुसार MSRDC हर साल ई-वे पर टोल 6 फीसदी बढ़ाता है, लेकिन इसे हर तीन साल में एक साथ लागू किया जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बसों, ट्रकों और कारों के टोल टैक्स में इजाफा हुआ है. निजी वाहन चालकों को 1 अप्रैल से 95 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर एक तरफ से टोल के रूप में 320 रुपये का भुगतान करना होगा. जोकि अभी वर्तमान में 270 रुपये है. कार चालकों को पुणे से मुंबई के किले क्षेत्र में जाने के लिए 360 रुपये (एक्सप्रेसवे पर 320 रुपये और वाशी के पास 40 रुपये) का भुगतान करना होगा. टेंपो का टोल 420 से बढ़कर 495 हो जाएगा. ट्रक के 580 की जगह 685 रुपये कर दिए गए हैं. बस को अब 797 की जगह 940 रुपये टोल देना होगा. टोल टैक्स में इजाफा होने से मुंबई और पुणे के रूट पर टैक्सी और बसों के किराये में भी इजाफा हो सकता है. बस और टैक्सी चालकों की ओर से बढ़े हुए टोल टैक्स का बोझ यात्रियों पर डाले जाने की आशंका है. आपको बता दें कि भारत का पहला एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे 2002 में बनकर तैयार हुआ था. यह 6 लेन का एक्सप्रेस वे है. इसकी शुरुआत नवी मुंबई के कलंबोली से होती है और ये पुणे के किवाले में खत्म होता है. यह एक्सप्रेसवे खूबसूरत सहयाद्री पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है. 95 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे में कई सुरंगें हैं. भले ही इसे देश का पहला एक्सप्रेस वे होने का गौरव प्राप्त है, लेकिन यह अपने बाकी साथियों से स्पीड के मामले में पीछे है. जहां अन्य एक्सप्रेस वे पर अधिकतम स्वीकृत गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं इसपर अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा की ही है. अब इस रास्ते के चौड़ीकरण का काम शुरू होने होने वाला है. कुल मिलाकर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे का टोल बढ़ाये जाने से लोगों को इस बात की चिंता अभी से सताने लगी है कि अब उन्हें मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे से गुजरने के लिए अपनी जेब गर्म रखनी होगी.