नवी मुंबई एयरपोर्ट का 60 फीसदी काम पूरा, जानिए कब होगी शुरुआत

 14 Jan 2024  257
संवाददाता/in24न्यूज 
 

 नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट से 31 मार्च 2025 को पहली उड़ान भरी जाएगी.  यह बात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कही.   उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का काम 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसको लेकर समीक्षा बैठक की गई है. एयरपोर्ट को सड़क मार्ग के साथ ही रेल, मेट्रो और वॉटर ट्रांसपोर्ट से जोड़ा जाएगा. यह पूरी तरह से ग्रीन एयरपोर्ट होगा, एयरपोर्ट प्रोजेक्टस को पांच चरणों में बांटा गया है,  इसकी सालाना यात्री क्षमता 9 करोड़ होगी. सिंधिया ने कहा कि पहले चरण की सालाना क्षमता दो करोड़ होगी, पांच चरण पूरे होने के बाद यहां चार टर्मिनल और दो रनवे होंगे। उन्होंने दावा किया कि एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट होगा, जो मेट्रो से जुड़ेगा. सिंधिया ने बताया कि 60 साल पहले तक देश में 64 एयरपोर्ट थे, लेकिन मोदी सरकार में नए 74 एयरपोर्ट बने हैं.आने वाले 5 साल में यह संख्या 200 के पार होगी.