नशेड़ी बेटे की लिए मौत चाहती है एक मां

 13 May 2022  1880

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया की हर मां अपनी औलाद की सलामती चाहती है उसके लिए किसी भी हद से गुज़र सकती है, मगर एक ऐसी भी मां है जो अपने बेटे की मौत चाहती है। यह सच है कि नशे की दलदल में फंसे नौजवानों को इस आदत से निकालना बड़ी चुनौती बन चुकी है। ऐसे में नशेड़ी बेटे की हालत से परेशान हैबोवाल इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे को मारने की इजाज़त मांगी है। महिला ने सेंट्रल हलके से विधायक अशोक पराशर पप्पी के साथ मुलाकात कर अपने बेटे को मारने की इजाज़त दिलाने की मांग की है। हालांकि इस के बाद विधायक ने उसके बेटे को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। महिला ने बताया कि उसका बेटा नशे की दलदल में फंस चुका है। वह कोई काम नहीं करता, नशे करने के लिए वह घर का सारा सामान बेच रहा है। जिस कारण वह उससे बहुत परेशान है। महिला ने कहा कि उसने ये सोचकर अपने बेटे का विवाह करवाया था कि वह सुधर जाएगा, लेकिन नशे के कारण उसने अपनी पत्नी कि जिंदगी भी नर्क बना दी है। महिला ने विधायक से मांग की है कि वह अपने बेटे को मारना चाहती है और इसके लिए वह राष्ट्रपति से इजाज़त लेकर दें। विधायक अशोक पराशर ने कहा कि उनके दफ्तर में हर रोज़ एक या दो महिलाएं अपने पति या बेटे के नशे की आदत से दुखी होकर मदद के लिए आती है। उन्होंने कहा कि नशे ने कई जिंदगियां बर्बाद कर दी है। विधायक ने कहा कि वह कोशिश कर रहे है कि नौजवानों के नशे से बाहर निकालने के लिए एक बड़ा नशा केंद्र बनाया जाए। बता दें आज की युवापीढ़ी का बड़ा हिस्सा नशे की चपेट में है।