पतंजलि को लेकर बाबा रामदेव ने झूठा दावा किया तो लगेगा एक करोड़ का जुर्माना : सुप्रीम कोर्ट
22 Nov 2023
362
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता की पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारे गए नेता विक्की यादव तृणमूल नेता और लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह के भतीजे सौरभ सिंह के वफादार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन नकाबपोश व्यक्ति मोटरसाइकिल से यादव के आवास के सामने पहुंचे और जैसे ही वह घर से बाहर निकले, उन्होंने उन पर करीब से कम से कम 11 राउंड गोलियां चलाईं। उन्हें तुरंत पास के भाटपारा राज्य जनरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या की प्रकृति से मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलर का एंगल सामने आ रहा है। राज्य में यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें किसी सत्ताधारी दल के नेता की खुली सड़कों पर इसी तरह से हत्या कर दी गई। 16 नवंबर को दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता और पंचायत सदस्य सैफुद्दीन लश्कर की इसी तरह हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के कारण एक व्यक्ति की प्रति-हत्या हुई और मुख्य रूप से लश्कर के अनुयायियों की गुस्साई भीड़ ने स्थानीय सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं के 16 घरों को आग लगा दी। 17 नवंबर को अज्ञात लोगों ने क्रूड बम से हमला कर तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रमुख रूपचंद मंडल की हत्या कर दी गई थी। बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक झड़प के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं।