गूगल प्ले स्टोर से शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम समेत कई भारतीय ऐप्स रिमूव

 02 Mar 2024  1216

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अपने प्ले स्टोर से गूगल ने शादी डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम, 99 एकर्स समेत दस ऐप्स पर एक्शन लेते हुए इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करने का फैसला लिया है। हालांकि अभी तक गूगल ने सभी डिस्प्यूटेड ऐप्स की लिस्ट जारी नहीं की। खबर के मुताबिक, यह मामला सर्विस फीस पेमेंट नहीं देने का है। इसी वजह से टेक जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म ने इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया है। दरअसल, कई स्टार्टअप चाहते थे कि गूगल की तरफ से चार्ज ना लगाया जाए और फिर उन्होंने ये पेमेंट नहीं की। हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा। गूगल को इसमें हरी झंडी मिल गई और ऐप्स को कोई राहत नहीं दी। इसके बाद स्टार्टअप को फीस का भुगतान करने को कहा, या फिर उनके ऐप्स को हटाया जाएगा। कुकु एफएम के सीईओ लाल चंद बिशु ने एक्स (X) प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके गूगल की आलोचना की और उसके फैसले को गलत ठहराया। नौकरी डॉट कॉम और 99 एकर्स के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने भी पोस्ट करके गूगल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि अब इन ऐप्स की प्ले स्टोर पर कब तक वापसी होगी, उसके बारे में अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है। मगर गूगल के इस कदम से वाकई नाराज़गी सामने आ रही है।