एशिया में अमीर नंबर-1 बने मुकेश अंबानी

 03 Apr 2024  469

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर के तौर पर उभरे हैं। वेबसाइट फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया के टॉप अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। फोर्ब्स द्वारा जारी 2024 के अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार एशिया में नंबर-1 हैं। वहीं, फ़ोर्ब्स की लिस्ट में भी वो टॉप 10 में हैं। दुनिया में सबसे अमीर शख्स LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं।मंगलवार को जारी हुई फोर्ब्स की सूची में पहले नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट और उनका परिवार आया है। बर्नार्ड अर्नाल्ट 233 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर अमेरिका के रहने वाले एलन मस्क हैं, जिनकी कुल संपत्ति 195 बिलियन डॉलर बताई गई है। लिस्ट में अमेरिका के रहने वाले अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अपनी 194 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं। चौथे स्थान पर अमेरिकी बिजनेसमैन मेटा के फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग हैं। पाचंवे नंबर पर लैरी एलिसन हैं, जो ऑरिकल कंपनी चलाते हैं, इनके पास 141 बिलियन डॉलर की संपत्ति दर्ज की गई है। वॉरेन बफेट इस लिस्ट में 6वें स्थान पर हैं, उनके पास 133 बिलियन डॉलर की संपत्ति दर्ज की गई है।फोर्ब्स की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स अपनी 128 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें नंबर पर पहुंचे हैं। आठवें नंबर पर स्टीव बाल्मर 121 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है। भारत से मुकेश अंबानी 116 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें नंबर पर हैं। वहीं, दसवें नंबर पर अल्फाबेट के CEO लैरी पेज हैं उनके पास 114 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। बता दें कि हाल ही में मुकेश अंबानी ने जब अपने पुत्र की जामनगर में प्री वेडिंग समारोह रखी थी तब उसकी चमक दुनिया भर ने देखी थी।