मुंबई के नेशनल पार्क में पलटी बस !

 01 Jan 2017  2019
संजय मिश्रा / in24 न्यूज़
मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में सैलानियों से भरी सरकारी बस अचानक पलट गयी चश्मदीद की यदि माने तो जिस दौरान ये हादसा हुआ उस दौरान बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। संजय गांधी नेशनल पार्क में हुई बस दुर्घटना 31 दिसंबर की सुबह साढ़े नौ बजे की है।
बस क्रमांक MH 02 XA 9166 सैलानियों को लेकर कैनेरी गुफा घुमाने ले जा रही थी कि चढ़ान पर अचानक बस पलट गयी जिसमे बस ड्राइवर को मामूली चोट आयी है जिसे कांदिवली पश्चिम स्थित डॉ बाबा साहेब आंबेडकर मनपा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया बाकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
वैसे बोरीवली के संजय गांधी नेशनल पार्क में दूरदराज से आये सैलानियों को कैनेरी गुफा और अन्य जगहों पर घुमाने के लिए सफारी बस की व्यवस्था प्रशासन ने कर रखी है लेकिन नेशनल पार्क में कुछ जगह ऐसी भी है जहां के मोड़ और चढ़ान काफी खतरनाक हैं। ऐसे में प्रशासन यदि समय रहते वहां कोई व्यवस्था नहीं करता तो भविष्य में किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।