पीेएम मोदी आज लॉन्च करेंगे ई-रुपी

 02 Aug 2021  475

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

पीएम मोदी आज शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ई-रुपी लॉन्च करेंगे। यह डिजिटल पेमेंट के लिए कैशलेस और कॉन्टैक्ट लेस माध्यम है। पीएम मोदी ने रविवार को डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म ई-रुपी के फायदे गिनाए और कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव ला रहा है और इससे जीवन भी आसान बन रहा है। पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी से लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आ रहा है और इससे जिंदगी भी सुगम हो रही है। दो अगस्त को साढ़े चार बजे अत्याधुनिक डिजिटल भुगतान समाधान ई-रुपी की शुरुआत की जाएगी। यह यूजर्स को बहुत सारे फायदे पहुंचाएगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ई-रुपी के कुछ फायदे इस प्रकार हैं- कैशलेस और संपर्क रहित डिजिटल लेनदेन और सेवा प्रायोजकों और लाभार्थियों को जोड़ता है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को खामी रहित वितरण करता है। बता दें कि ई-रुपी के लिए किसी भी प्रकार की मोबाइल ऐप की जरूरत नहीं है। इसका उपयोग एसएमएस के जरिए भी किया जा सकता है। यह एक प्रीपेड वाउचर है। एक प्रकार से आपके मोबाइल में मौजूद धनराशि है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में  ई-रुपी प्रीपेड वाउचर है तो आप मोबाइल में इंटरनेट डाटा नहीं होने के बावजूद कैशलेस और कांटेक्ट लेंस पेमेंट कर सकते हैं। इस वन टाइम पेमेंट मैकेनिज्म के यूजर्स, सर्विस प्रोवाइडर पर कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस किए बिना वाउचर को रिडीम कर सकेंगे। इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है। वेलफेयर सर्विस की लीक-प्रूफ डिलीवरी सुनिश्चित करने की दिशा में इससे एक क्रांतिकारी पहल होने की उम्मीद है। इसका इस्तेमाल आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, विभिन्न वेलफेयर स्कीम के तहत सर्विस देने के लिए भी किया जा सकता है। निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण और सीएसआर कार्यक्रमों में इन डिजिटल वाउचर का लाभ उठा सकते हैं।