पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एनएसजी ने ड्रोन को किया ढेर

 25 Nov 2022  510

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चुनावों को लेकर गुजरात (Gujarat) में राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi) ने भी अपने गढ़ गुजरात में मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाने की तैयारी थी। हालांकि, एनएसजी (SNG) ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है। कथित तौर पर सुरक्षा एजेंसियों को अहमदाबाद जिले के बावला में एक ड्रोन नजर आया था, यहीं पर प्रधानमंत्री की रैली होनी थी। पीएम की रैली के तहत सुरक्षा कारणों से इस क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया था, जिसके बाद ड्रोन को एनएसजी ने मार गिराया। हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय या पुलिस की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इसे क्यों उड़ाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शाम चार बजकर 30 मिनट पर हुई। इस मामले में एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है। वहीं ये भी सामने आया कि बावला में पीएम के रैली स्थल के पास वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए निजी फोटोग्राफर ने ड्रोन उड़ाया था। जैसे ही सुरक्षा अधिकारियों की नजर ड्रोन पर पड़ी, उन्होंने उसे नीचे उतरवाया। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान कश कालू भाई, निकुल रमेश भाई परमार और राजेश प्रजापति के रूप में हुई है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई शुरू है।