पीएम मोदी ने दिया लता मंगेशकर को रक्षा बंधन का रिटर्न गिफ्ट

 04 Aug 2020  470

संवाददाता/in24 न्यूज़.
स्वरकोकिला लता मंगेशकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी तो नहीं बांध पाईं, पर उन्होंने जो मांग रखी उसे बतौर रिटर्न गिफ्ट पीएम ने उन्हें दे दिया. भारत रत्न लता मंगेश्कर ने रक्षा बंधन के त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। और बधाई देते हुए दिग्गज गायिका ने एक वीडियो भी साझा किया। जिसमें लता मंगेशकर ने बताया कि वह इस साल प्रधानमंत्री मोदी को राखी क्यों नहीं भेज पाईं। साथ ही 90 वर्षीय लता मंगेशकर ने मोदी से देश को और ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा मांगा। सूत्रों के मुताबिक वीडियो शेयर करते हुए लता मंगेशकर बोली कि आज मैं आपको राखी के शुभ अवसर पर सलाम करती हूं। मैं आपको राखी नहीं भेज सकी जिसकी वजह, पूरी दुनिया को पता है। आपने हमारे देश के लिए इतना काम किया है और इन बातों को देशवासी कभी नहीं भूलेंगे। आज देश की लाखों महिलाएं के हाथ राखी बांधने के लिए सामने हैं, लेकिन राखी बांधना मुश्किल है। आप इसे समझ सकते हैं। लेकिन अगर संभव हो, तो राखी के दिन हमसे वादा करें कि आप भारत को और ऊंचाई पर ले जाएंगे। जानकारी के अनुसार गायिका लता मंगेशकर के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी का जवाब भी आया है। उन्होंने लिखा कि रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर लता दीदी, आपका यह भावपूर्ण संदेश अपार प्रेरणा और ऊर्जा दे रहा है। करोड़ों माताओं और बहनों के आशीर्वाद से, हमारा देश नई ऊंचाइयों को छुएगा और नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, यही ईश्वर से मेरी प्रार्थना है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और लता मंगेशकर के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाई या शुभकामनाएं देते हैं। गायिक ने रक्षाबंधन के त्योहार पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। जाहिर है रक्षा बंधन पर रिटर्न गिफ्ट पाकर स्वरकोकिला ने महसूस किया होगा कि बाकी तोहफों से यह गिफ्ट बेहद अलग है.