पीएम मोदी ने दी बिहार को कोसी रेल महासेतु की सौगात

 18 Sep 2020  443

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में जल्द ही विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले ही बिहार को एक लंबे अर्से बाद कोसी रेल महासेतु की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सौगात दी गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया. इसके साथ ही देश का 86 साल पुराना सपना पूरा हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल महासेतु के साथ-साथ यात्री सुविधाओं से संबंधित 12 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने किउल नदी पर एक रेल सेतु, दो नई रेल लाइनें, पांच विद्युतीकरण से संबंधित, एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड और बाढ़ और बख्तियारपुर में तीसरी लाइन परियोजना का भी उद्घाटन किया. गौरतलब है कि साल 1934 में भारी बाढ़ और नेपाल में आए भूकंप की वजह से साल 1887 में बने कोसी क्षेत्र में निर्मली और भापतियाही के बीच मीटर गेज लिंक ढह गया था. इसके बाद बिहार में कोसी नदी को अभिशाप कहा जाने लगा था. इस कारण किसी भी सरकार ने रेल मार्ग का पुनर्निर्माण करने को कोई प्रयास नहीं किया. इसके बाद साल 2003-04 में केंद्र की अटल सरकार ने कोसी रेल परियोजना को हरी झंडी दी थी. अब जाकर लगभग 16 साल बाद इस सेतु का निर्माण हो पाया. कोसी सेतु की लम्बाई 1.9 किलोमीटर है. इसके निर्माण पर 516 करोड़ रुपये की लागत आई है. पीएम मोदी ने बताया कि 4 साल पहले, उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले दो महासेतु शुरु किए गए थे. इनके चालू हो जाने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में आज रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचा गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल आज पहले से कहीं अधिक स्वच्छ है. ब्रॉडगेज रेल नेटवर्क को मानवरहित फाटकों से मुक्त करके सुरक्षित बनाया जा चुका है. भारतीय रेल की रफ्तार आज काफी तेज़ हुई है.इस नई सौगात ने बिहार के लोगों में उत्साह का संचार शुरू कर दिया है.