नापाक पाकिस्तान ने आठ महीनों में किया 3186 बार सीजफायर का उल्लंघन

 19 Sep 2020  425

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान पड़ोसी कम दुश्मन देश ज़्यादा है. अपनी हरकतों से बिना बाज आए पाकिस्तान एलओसी पर जब न तब सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. बीते आठ महीनों में पाकिस्तान ने 3186 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, यह 17 सालों में सबसे ज्यादा है. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने राज्य सभा में यह जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पाकिस्तान ने 1 जनवरी से लेकर 7 सितंबर तक यानि पिछले आठ महीनों में जम्मू-कश्मीर में 3,186 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है. उन्होंने बताया कि पिछले 17 सालों में यह सबसे ज्यादा बार हुआ है. सीज़फायर उल्लंघन के अलावा 1 जनवरी से लेकर 31 अगस्त के बाद पाकिस्तान की तरफ से जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की 242 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सदन को केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जब-जब ऐसी घटनाएं हुईं, भारतीय सेना ने आतंकियों और पाकिस्तान की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसके अलावा उपयुक्त माध्यमों से भारत ने पाकिस्तान के अफसरों के सामने इन मुद्दों का विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने जानकारी दी कि इस साल हुए सीज़फायर उल्लंघन की घटनाओं में भारतीय सेना के आठ जवान शहीद हो चुके हैं. वहीं दो घायल हुए हैं. बता दें कि साल 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संघर्ष विराम समझौते को भंग कर दिया था. बता दें कि पाकिस्तान को भारत की शक्ति का पता है, बावजूद बौखलाहट में वह सीजफायर के उल्लंघन से अपने नापाक इरादों को दर्शाता रहता है.