एक दिन में कोरोना के 53 हजार से ज्यादा मामले

 24 Oct 2020  512

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन में ढील देने के बाद कोरोना के खतरे को जिस तरह लोगों ने टालना शुरू किया वह भारी पड़ता जा रहा है. देश में चार दिन पहले 47,000 से नीचे मामले आने के बाद, कोरोना वायरस के ताजा मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 53,370 नए मामले सामने आए हैं जबकि 650 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,14,682 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर इसकी जानकारी दी है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस के 6,80,680 मामले सक्रिय हैं। 70,16,046 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 1,17,956 इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी दर 89.53 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। महाराष्ट्र कुल 16,25,197 मामलों और 42,831 मौतों के साथ देश में इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शुक्रवार को एक ही दिन में 12,69,479 नमूनों का परीक्षण किया। अब तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच हो चुकी है। बता दें कि हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए आगाह किया था कि जबतक नहीं दवाई, तबतक नहीं ढिलाई और दो गज की दूरी को भी उन्होंने ज़रूरी बताया था.