कोरोना काल में आंकड़े कभी कम कभी ज्यादा

 30 Nov 2020  489

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की खबर है कि इसमें कमी आने लगी है. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के दैनिक मामले कभी कम कभी ज्यादा हो रहे हैं, लेकिन कोई खास राहत मिलती नहीं दिख रही। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,772 नए मामले सामने आए हैं। इसके के साथ ही भारत में संक्रमितों की संख्या 94,31,692 हो गए हैं। वहीं 443 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,37,139 हो गया है। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,46,952 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 45,333 मरीजों की रिकवरी के साथ 88,47,600 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.28 करोड हो गई है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 38.86 लाख मामले पीछे चल रहा है। वहीं देश में वैश्विक रूप से प्रति मिलियन जनसंख्या के हिसाब से कम मौतें हो रही है। वर्तमान में ये आंकड़ा 99 मौतें प्रति मिलियन दर्ज किया गया है। देश में रोज़ाना 500 से कम मामले सामने आ रहे हैं। इस सप्ताह देश में 3388 कोरोना से संबंधित मौतें देखने को मिलीं, वहीं पिछले सप्ताह ये 3641 लोगों को कोरोना के चलते जान गई थी। इससे पहले वाले सप्ताह में 3476 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई थी। बता दें कि कई राज्यों में अब भी रात का कर्फ्यू जारी है और कई शहरों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है.