प्रधानमंत्री मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 26 Jan 2021  1581

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंग्रेजी और हिंदी में ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद। इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका पर संदेश भी लिखा। राष्ट्रीय समर स्मारक देश की रक्षा में शहीद सैनिकों के पुण्यस्मरण में निर्मित किया गया है। यह सशस्त्र सेनाओं के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतिनिधित्व करता है। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया कि देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!' प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया, जहां उन्होंने दिवंगत वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति राजपथ पर 90 मिनट तक चलने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह की सलामी भी ली। बता दें कि कोरोना काल का यह पहला गणतंत्र दिवस है.