कोपरा किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

 27 Jan 2021  474

संवाददाता/in24 न्यूज़.

किसान आंदोलन से उपजे तनाव के बाद आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को कोपरा और बॉल कोपरा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कोपरा किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया, जिसमें आज एमएसपी में बढ़ोतरी की गई. सरकार ने कोपरा का एमएसपी 375 रुपये बढाकर 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. इसकी लागत मूल्य 6805 है. उन्होंने कहा कि बॉल कोपरा को 10,600 रुपये देने का फैसला हुआ है. इसमें 300 रुपए एमएसपी बढ़ाया गया है. इसका लागत मूल्य 6,805 है और इसमें 55 फीसदी की वृद्धी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले सीसीईए ने एमएसपी के लिए कोपरा और बॉल कोपरा को मिलिंग के लिए अपनी मंजूरी दी. नया एमएसपी 12 तटीय राज्यों के किसानों को प्रभावित करेगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमने देखा है कि जब सरकार दर बढ़ाती है, तो बाजार भी अधिक भुगतान करता है. जावड़ेकर ने कहा कि मिलिंग और बॉल कोपरा दोनों के एमएसपी में वृद्धि की गई है. दोनों के उत्पादन की लागत 6,800 रुपये है. हम उत्पादन की लागत से 52 फीसदी और 55 फीसदी अधिक दे रहे हैं. यह निर्णयों से किसानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा यह स्वामीनाथन सिफारिशों के अनुसार है, जिसे कांग्रेस द्वारा लागू नहीं किया गया था. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में किसानों की ट्रैक्टर रैली के बाद बैठक आयोजित की गई थी. जावड़ेकर ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर रैली हिंसा मामले में 200 लोगों को हिरासत में लिया। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.