पुणे के मंदिर से हटाई गई पीएम मोदी की मूर्ति

 20 Aug 2021  492

संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी का मंदिर कुछ दिन पहले बनाया था। लेकिन अब मंदिर से प्रधानमंत्री की प्रतिमा को हटा दिया गया है। मंदिर बनाने वाले मयूर मुंडे से यह जानने की कोशिश की गई कि किस कारण से उन्होंने मूर्ति को हटाया है, मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को पुणे के औंध इलाके में प्रदर्शन किया। रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंदिर को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद देर रात मूर्ति हटा दी गई थी और इस मूर्ति को मंदिर के नजदीक रहने वाले भाजपा पार्षद के घर में रख दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी का मंदिर बनाए जाने और बाद में मूर्ति हटाए जाने की घटना पर विपक्षी दलों ने भी तंज कसा है। एनसीपी नेता प्रशांत जगताप ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के मंदिर निर्माण के बाद अब डीजल पेट्रोल के दामों में कमी आएगी, महंगाई घटेगी और लोगों के खातों में भी 15-15 लाख आएंगे। ऐसे मंदिर का निर्माण बौद्धिक दिवालियापन को दर्शाता है। मयूर ने पिछले दिनों मंदिर बनाने को लेकर कहा था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने विकास के बहुत से कार्य किये हैं और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने, राम मंदिर बनवाने और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर काम किया है। इसलिए उन्हें लगा कि जिस व्यक्ति ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया उनके लिए एक मंदिर होना चाहिए। इसलिए अपने परिसर में यह मंदिर बनाने का निर्णय लिया।